Bharat Express

TCS का ऐलान, जल्द लेकर आएगा CHAT GPT जैसा टूल जो सॉल्व करेगा हर समस्या

अब कंपनी ने बहुत जल्द ai बेस्ड प्रोडक्ट बनाना है. जो कोडिंग में मददगार साबित हो सके. कंपनी का कहना है कि ऐसा

tcs

प्रतीकात्मक तस्वीर

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. टीसीएस के सीओओ एन गणपति सुब्रमण्यम ने एक मशहूर मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि कंपनी पिछले 2 दशकों से ऑटोमेशन के क्षेत्र में इस तरह के सर्विसेज दे रहा है. Mastercraft कंपनी का ऐसा ही एक प्रोडक्ट है और अब कंपनी ने बहुत जल्द ai बेस्ड प्रोडक्ट बनाना है. जो कोडिंग में मददगार साबित हो सके. कंपनी का कहना है कि इस प्रोडक्ट के माध्यम से कंपनी एंटरप्राइज लेवल के सॉल्यूसन निकालना चाहती है.

ये भी पढ़ें- PVR-Inox की अनोखी पहल , मात्र 1 रुपये में दिखाया जाएगा 30 मिनट का शो, जाने इसके पीछे की वजह

सुब्रमण्यम का कहना है कि पिछली तिमाही में जब भी उनकी बात क्लाइंट्स से होती थी तो बात चीत CHAT GPT के इर्द गिर्द ही होती थी . इसीलिए वकत की जरूरत को समझते हुए कंपनी ने इस दिशा में कदम बढ़ाने का फैसला किया है. उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कंपनी मशीन लर्निंग सभी के लिए बेहद जरूरी है और इनोवेशन ने फिलहाल प्रोडक्टिविटी को सरपास कर दिया है.   COO का कहना है कि फिलहाल AI ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है, जहां उसने आईटी कर्मचारियों की क्षमताओं को पार कर लिया है. आप कह सकते हैं कि उसने सीखने के लेवल के उच्चतम स्तर को छू लिया है.

AI से इंजीनियरिंग जॉब को नहीं है खतरा-

इसके साथ ही क्या AI लोगों की नौकरियां छीन लेगा तो उनका कहना था कि ऐसा नहीं होगा. चैटजीपीटी या कोई और टूल इंजीनियरिंग की नौकरियों के लिए खतरा नहीं है, बल्कि ये लोगों को बेहतर हल देने के लिए हैं. उनका कहना है कि कि हर बार टेक्नोलॉजी के ने से नौकरियां बढ़ी हैं, जरूरी है कि इन टेक्नोलॉजीज को ठीक से समझा जाए और इसके लिए खुद को तैयार किया जाए.

ये भी पढ़ें- 50 लाख से ज्यादा शेयरहोल्डर के साथ Yes Bank ने बनाया रिकॉर्ड

बुधवार को कंपनी ने पेश किये नतीजे  – आपको मालूम हो कि फिलहाल टीसीएस में लगभग 6 लाख लोग नौकरी करते हैं. बुधवार को कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए. टीसीएस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल दर साल आधार पर 14.8 फीसदी बढ़कर 11,392 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू भी 16.9 फीसदी बढ़कर 59,162 करोड़ रुपये रहा.

Bharat Express Live

Also Read