Bharat Express

Stock Market Highlights: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 632 अंक गिरा

Stock Market: भारतीय बाजार की आज शुरुआत कमजोर रही. खराब ग्लोबल संकेतों का असर बाजार पर साफ देखने को मिला.

share-market

प्रतीकात्मक तस्वीर

Stock Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों औप IT शेयरों में कमजोरी का असर देखने को मिला. निफ्टी 18,121.30 पर खुला लेकिन कुछ मिनट के अंदर ही निफ्टी ने 18100 के स्तर को तोड़ दिया वही सेंसेक्स 71 अंर गिरकर 60068 पर खुला.  SYMPOSIUM में पॉवेल के स्पीच  से पहले बाजार आज नर्वस होता दिखा.  आज के कारोबारी सत्र की बाज की जाए तो निफ्टी 187 अंक गिरकर17914 पर , सेंसेक्स 632 अंक गिरकर 60,116 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बैंक 568 अंक गिरकर 42015 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में बिकवाली रही. वहीं 17 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. बैंकिंग, इंफ्रा, रियल्टी शेयरों में भी गिरावट देखेने को मिली. मेटल ,FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला. आज PSU बैंक इंडेक्स 2.67 % टूटा.

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर

टाटा मोटर्स 5.92%

पावरग्रिड 1.39%

टाटा स्टील 1.02%

इंडसइंड बैंक 0.95%

HUL 0.78%

निफ्टी के गिरने वाले शेयर

भारती एयरटेल 2.92%

SBI 2.03%

HDFC बैंक 1.74%

अल्ट्राटेक सीमेंट 1.68%

बजाज फाइनेंस 1.51%

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest