Bharat Express

Nestle India के मुनाफे में हुआ 25 फीसदी का इजाफा, जानें कैसे रहे नतीजे

2023 की मार्च तिमाही में Nestle India कंपनी को मुनाफे के 675 करोड़ रुपए और आय के 4460 करोड़ रुपए होने की उम्मीद थी.

nestle

प्रतीकातमक तस्वीर

Nestle India Result : Nestle India ने मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे में वृदिध का ऐलान किया है . कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 736.6 करोड़ रुपये हो गया है जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में मुनाफा 594.7 करोड़ रुपये रहा था. वहीं आय की बात करें तो कैलेंडर ईयर 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 4,830 करोड़ रुपये रही.

कंपनी ने साल की पहली तिमाही में ( नेस्ले इंडिया वित्तीय नहीं बल्कि कैलेंडर ईयर के हिसाब से चलती है) उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किये हैं. पको मालूम हो कि इस तिमाही में कंपनी को मुनाफे के 675 करोड़ रुपए और आय के 4460 करोड़ रुपए होने की उम्मीद थी, लेकिन कंपनी ने दोनो ही जगह ज्यादा बेहतर परिणाम हासिल किये हैं. कंपनी को बढ़ती कीमतो और चॉकलेट और कॉफी की स्थिर डिमांड का फायदा मिला है जो नतीजों साफ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-4 को-ऑपरेटिव बैंकों पर RBI का एक्शन, लगाया 44 लाख का जुर्माना, पढ़ें पूरी खबर

हाल के दिनों में  कंपनी के प्रोडक्ट्स ( FMCG PRODUCTS ) की डिमांड सिर्फ मैट्रो सिटीज में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ी है. रिपोर्ट बताती है कि Nescafe coffee और Maggi जैसे प्रोडक्ट्स के छोटे पैकेट की मांग ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त तरह से बढ़ी है. और इसकी वजह कंपनी का अपने डिस्ट्रीब्यूर्स के नेटवर्क को बढ़ाना है. जिसके चलते पैकेज्ड फूड सेक्टर में मंदी का असर कम हुआ है.

हालांकि कंपनी अभी भी बढ़ते दूध की कीमतों की वजह से चॉकलेट पर घटते मार्जिन से परेशान है. नेस्ले इंडिया, Nestle की सहायक कंपनी है. वहीं Nestle की बात करें तो ये एक स्वीडिश मल्टीनेशनल एफएमसीजी कंपनी ( FMCG COMPANY ) है. हरियाणा में इस कंपनी का हेडक्वार्टर है और कंपनी मैगी, नेस्कैफ कॉफी जैसे प्रोडक्ट्स की वजह से घर –घर में अपनी पैठ बना चुकी है.

मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 1098 करोड़ रुपए रहा है जो कि पिछले साल इस तिमाही में 930 करोड़ रुपए था.

Bharat Express Live

Also Read

Latest