Bharat Express

आयकर विभाग का रियल एस्टेट कंपनी सोभा पर छापा, सुबह 10:30 बजे शुरू हुई कार्यवाई

sobha ltd

sobha ltd

नई दिल्ली : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित रियल एस्टेट कंपनी सोभा पर आयकर विभाग ने आज सुबह 10:30 बजे छापा मारा है. खबर लिखे जाने तक ये छापा जारी है . कंपनी के देशभर के दफ्तरों के अलावा कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के निज निवास स्थानों पर भी आयकर विभाग छापे डाल रही है. यहां एक और बात खास है कि बैंग्लोर में होने के बावजूद कंपनी पर छापा चेन्नई की आयकर विभाग की टीम ने डाला है. आयकर विभाग ने कंपनी के टैक्स से जुड़े मामलों के चलते ये कार्यवाई की है. कंपनी पर टैक्स से जुड़े हेर-फेर का आरोप है.

 

पहले भी गलत कारणों से कंपनी बटोर चुकी है सुर्खियां – 

आपको बता दें कि सोभा स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी है. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कंपनी गलत कारणों से सुर्खियों में है . इससे पहले इसी साल जनवरी में कंपनी पर जाली कागजात दिखाकर प्रोजेक्ट अप्रूवल कराने की वजह से बेंगलुरु महानगर पालिका ने उनके प्रोजेक्ट को अवैध बताया था. जबकि दिसंबर 2022 में, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुग्राम में रीयल-एस्टेट सोभा की 201 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की, जिससे मामले में अब तक जब्त की गई कुल संपत्ति 311 करोड़ रुपये से अधिक हो गई

1995 में हुई थी कंपनी की स्थापना- 

कंपनी की बात करें तो सोभा  रियल एस्टेट की जानी-मानी कंपनी है. इस कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी. और उस वक्त इसका नाम शोभा बिल्डर्स था, जिसे 2014 में बदलकर सोभा कर दिया गया. बैंगलोर के अलावा कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, मैसूर, कोच्चि, पुणे और कई अन्य महत्वपूर्ण शहरों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. सिंतबर 2022 तक कंपनी के पास 118 पूर्ण परियोजनाएं, 38 वर्किंग प्रोजेक्ट और 4 प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है.

 

Bharat Express Live

Also Read