Bharat Express

भारत में बढ़ रहा है इंटरनेट का क्रेज, शहरों से ज्यादा गांव में हो रहा है इस्तेमाल

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमारे देश में 76 करोड़ इंटरनेट यूज़र हैं जिसमें से 40 करोड़ ग्रामीण और 36 करोड़ लोग शहरों में रहने वाले हैं. यानी गांवों में इंटरनेट का शहरों से कहीं ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है.

internet

प्रतीकात्मक तस्वीर

internet growth in Rural India : सुनने में भले ही आपको हैरानी हो आपको लेकिन ये सच है कि हमारे देश में इंटरनेट का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि देश में इंटरनेट का इस्तेमाल शहरों से ज्यादा गांवो में बढ़ रहा है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि Internet in India Report 2022’ नाम की रिपोर्ट में दावा किया गया है. द इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (The Internet and Mobile Association of India ) द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक आधे से ज्यादा भारतीय एक्टिव इंटरनेट यूजर बन चुके हैं. रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि  2025 तक भारत सबसे ज्यादा इंटरनेट ग्रोथ वाला देश हन सकता है. फिलहाल हामरे देश में 52% यानी लगभग 76 करोड़ लोग एक्टिवली इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इस संख्या में तेजी से इजाफा है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 2025 तक 90 करोड़ भारतीय इंटरनेट का एक्टिव इस्तेमाल कर रहे होंगे. यहां ध्यान देने वाली बात है कि एक्टिव यूजर से मतलब ऐसे लोगों से होता  है जो महीने में कम से कम एक बार इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय मूल के अजय बंगा संभालेंगे वर्ल्ड बैंक की कमान, चुने गए प्रेसीडेंट

ग्रामीण भारत में ज्यादा हो रहा इंटरनेट का इस्तेमाल

जैसा कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमारे देश में 76 करोड़ इंटरनेट यूज़र हैं जिसमें से 40 करोड़ ग्रामीण और 36 करोड़ लोग शहरों में रहने वाले हैं. यानी गांवों में इंटरनेट का शहरों से कहीं ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. बीते साल शहरी भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल 6% बढ़ा है जबकि गांवों में ये ग्रोथ 14% है.2025 तक नए इंटरनेट यूजर्स में से 56% गांवों से होंगे.

फिलहाल अभी गोवा में सबसे ज्यादा 70% और बिहार में सबसे कम 32% लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुल भारतीयों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले 54% पुरुष हैं. लेकिन नए यूजर्स के रूप में महिलाएं तेजी से इंटरनेट से जुड़ रही हैं. उम्मीद है कि 2025 तक नए इंटरनेट यूजर्स में से 65% महिलाएं होंगी. मोबाइल के अलावा टैबलेट या स्ट्रीमिंग डिवाइस जैसे स्मार्ट टीवी पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या एक साल में 8% से बढ़कर 13% हो गई है.

Bharat Express Live

Also Read