Bharat Express

गो डिजिट ने फिर शुरू की IPO की तैयारी, SEBI को सौंपे पेपर

गो डिजिट ने 1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने का प्रपोजल दिया है. इसके साथ ही कंपनी के इस प्रपोजल में 10.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर भी (ofs ) शामिल है

प्रतीकात्मक तस्वीरें

Go digit ipo

Go Digit General Insurance IPO : गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance ) एक बार फिर से आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने आईपीओ ( IPO ) लाने के लिए एक बार फिर से सेबी ( SEBI ) को कागजात सौंपे हैं. गो डिजिट ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. इससे पहले 30 जनवरी को सेबी ने गो डिजिट के ड्राफ्ट आईपीओ पेपर्स कंपनी को लौटा दिये था. इसके साथ ही सेबी ने गो डिजिट को कुछ अपडेट के साथ दस्तावेजों को फिर से फाइल करने के लिए कहा था. अब कंपनी ने सेबी के बताए बदलावों के साथ फिर से आईपीओ पेपर्स फाइल किये हैं.

ये भी पढ़ें- Zerodha के नितिन और निखिल कामथ की दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों में एंट्री, FORBES लिस्ट में पहली बार हुए शामिल

पहले भी आईपीओ के लिए कंपनी ने किया था अप्लाई-

आपको मालूम हो कि सेबी के सामने जमा दस्तावेजों में कंपनी के आईपीओ के आकार में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गो डिजिट ने 1,250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने का प्रपोजल दिया है. इसके साथ ही कंपनी के इस प्रपोजल में 10.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर भी (ofs ) शामिल है. कंपनी आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने  के लिए करेगी.

कंपनी ने पहली बार अगस्त 2022 में IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया था. उस वक्त सेबी ने दस्तावेज को खामियां बताकर पेपर्स वापस कर दिये थे.

ये भी पढ़ें- RBI का बड़ा फैसला, ब्‍याज दरों में नहीं हुआ बदलाव, नहीं बढ़ेगी EMI

क्या है GO Digit insurance –

GO Digit के बारे में बात करें तो इस कंपनी को स्टार क्रिकेटर विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा प्रमोट करते हैं. दोनों ही इस फर्म के प्रमुख निवेशकों में से हैं. गो डिजिट एक इंश्योरेंस कंपनी है जो मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रेवल इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, मरीन इंश्योरेंस समेत कई तरह के इंश्योरेंस प्रदान करता है.  यह क्लाउड पर पूरी तरह से ऑपरेट होने वाली भारत की पहली नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है. कंपनी ने कई चैनल भागीदारों से मिलकर एक  एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) भी डेवलप कर लिया है

Bharat Express Live

Also Read