Bharat Express

Byju’s ने लेंडर्स को कोर्ट में घसीटा, लोन चुकाने से किया इंकार

कंपनी का कहना है कि लेंडर्स लगातार जल्द से जल्द लोन पेमेंट के लिए दबाव डाल रहे हैं. साथ ही वो कंपनी की एसेट को जब्त करने की धमकी दे रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Byju’s Skipped Loan Payment : भारत की सबसे वैल्यूएबल एडटेक कंपनी Byju’s ने अपने लेंडर्स को 40 मिलियन डॉलर का इंटरेस्ट चुकाने से मना कर दिया है. 5 जून यानि सोमवार को कंपनी को ये किस्त भरनी थी लेकिन बायजूज ने अपने लेंडर्स के खिलाफ न्यूयॉर्क कोर्ट में केस कर दिया है. कंपनी ने 120 करोड़ डॉलर के टर्म लोन बी (TLB) को फटाफट चुकाने के लेंडर्स के दबाव के चलते यह मुकदमा दायर किया है इसके अलावाकंपनी ने रेडवुड पर भी केस किया है. कंपनी का कहना है कि उन्होने लोन का हिस्सा लिया है.

ये भी पढ़ें- बड़ा बदलाव : अब गुरूवार को नहीं होगी Bank Nifty F&O की एक्सपायरी, जानें निफ्टी का नया फरमान

क्यों लेना पड़ा ये फैसला-

कंपनी का कहना है कि लेंडर्स लगातार जल्द से जल्द लोन पेमेंट के लिए दबाव डाल रहे हैं. साथ ही वो लोन न चुका पाने की सूरत में कंपनी की एसेट को जब्त करने की धमकी दे रहे हैं. बायजूज का कहना है कि लेंडर्स ने Byju’s Alpha को अपने नियंत्रण में लेकर वहां अपने प्रबंधन की नियुक्ति कर दी. बायजूज का कहना है कि लेंडर्स का रवैया कंपनी पर कब्जा करने का है. और इसीलिए उन्होने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए डेलावेयर में कानूनी कार्यवाही शुरू की है.

ये भी पढ़ें- Morgan Stanley का दावा, अमेरिकन कंपनियों के लिए अच्छा नहीं है साल घटेगा मुनाफा

‘कोर्ट का फैसला आने तक पेमेंट नहीं’

Byju’s ने लोन रीपेमेंट न करने पर कहा है कि चूंकि मामला अब डेलावेयर और न्यूयॉर्क दोनों जगह कानूनी रुप से लड़ा जा रहा है. और ये साफ है कि TLB विवादित है. ऐसे में कंपनी ने किसी भी तरह का पेमेंट न करने का फैसला लिया है. इसीलिए हमने फैसला किया है, जब तक कि कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता. हम TLB कर्जदाताओं को किसी भी ब्याज या कोई और पेमेंट नहीं करेंगें.’

Bharat Express Live

Also Read

Latest