Bharat Express

रुस-यूक्रेन युद्ध से BitCoin को झटका, Crypto को लेकर स्वीडन सरकार का बड़ा फैसला

बिटकॉइन माइनर्स को 98 फीसदी तक की टैक्स छूट दे रही थी लेकिन रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से एनर्जी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है.

crypto

प्रतीकात्मक तस्वीर

Crypto Downfall : रूस यूक्रेन युद्द की आंच अब क्रिप्टो करंसी पर भी पहुंच रही है. क्रिप्टो करेंसी की लगातार घटती वैल्यू के बीच स्वीडन जो कि  क्रिप्टो का गढ़ माना जा रहा था वहां भी से तगड़ा झटका मिला है. दरअसल स्वीडन सरकार ने बिटकॉइन माइनर्स को जो टैक्स इंसेटिव्स दे रही थी उन्हें रद्द करने जा रही है. सरकार का ये फैसला जुलाई से लागू हो जाएगा. माना जा रहा है कि इस फैसले से बिटकॉइन को जबरदस्त झटका लगेगा.

स्वीडन सरकार ने क्यों लिया ये फैसला-

स्वीडन सरकार अब तक बिटकॉइन माइनर्स को 98 फीसदी तक की टैक्स छूट दे रही थी लेकिन रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से एनर्जी की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी वजह से सरकार ने अब किसी भी तरह की टैक्स छूट न देने का पैसला किया है. जिसका सीधा सा मतलब है कि बिटकॉइन माइनर्स को अब कोई और रास्ता निकालना होगा.

ये भी पढ़ें- घाटे में चल रही इंश्योरेंस कंपनियों को सरकार देगी सहारा, 3 कंपनियों में करेगी 3000 करोड़ निवेश

आपको मालूम हो कि फिलहाल स्वीडन में लगभग 150 मेगावाट्स की माइनिंग होती है. जिसमें सरकार 0.006 स्वीडिश क्रोना टैक्स के रूप में लेती है. लेकिन अब सरकार ने ये टैक्स बढ़ाकर 0.036 क्रोना करने का फैसला लिया है. जिससे माना जा रहा है कि माइनिंग पर नकारात्मक असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- IT में आफत, बड़ी कंपनियों ने की नौकरियों में कटौती, जानें कंपनियों के नाम

टैक्स में इजाफे के बाद संभव है कि स्वीडन से कई लोग क्रिप्टो का कारोबार कहीं और शिफ्ट कर लें. क्योंकि यूरोप में रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने  के बीच में स्वीडन ने क्रिप्टो कारोबारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. उस वक्त एनर्जी संकट की वजह से पूरे यूरोप में हाहाकार मचा हुआ था ऐसे में स्वीडन एक शानदार विक्लप बनकर उभरा था लेकिन अब टैक्स बड़ने के बाद स्वीडन के हालात भी बाकी देशों जैसे होंगे ऐसे में स्वीडन में क्रिप्टो के कारोबार को झटका लगना स्वाभाविक है.

Bharat Express Live

Also Read