Bharat Express

मुंबई में इलेक्ट्रिसिटी का तरीका बदलने की तैयारी में अडानी ग्रुप, 2027 तक होगी रिन्यूएबल सोर्स से होने लगेगी सप्लाई

दरअसल लो टैरिफ की वजह से कंपनी कको बीते वित्तीय वर्ष में जो नुकसान हो रहा है. हाई टैरिफ के जरिए कंपनी को उन्हें पूरा करने की इजाजत मिली है

ADANI GROUP

प्रतीकात्मक तस्वीर

Adani Electricity mumbai : अडानी ग्रुप ( Adani Group ) की कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई , मायानगरी को लेकर बड़े प्लान बना रही है. कंपनी ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इस सिलसिले में कंपनी ने दावा किया है कि अगले 4 साल में यानि 2027 तक 70 फीसदी बिजली ग्रीन एनर्जी से मिलेगी. फिलहाल मुंबई में 30 फीसदी बिजली की सप्लाई ग्रीन यानि रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्स ( Renewable energy resource ) से आती है. जिसमें बीते 2 साल  में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये बात कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज को फाइलिंग में बताई है.

ये भी पढ़ें- 40 नए ट्रैक्टर लाने की महिंद्रा की तैयारी, विदेशी बाजार पर होगा कंपनी का फोकस

महाराष्ट्र रेगुलेटर का बड़ा फैसला- 

अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ( Adani Electricity Mumbai ) तेजी से ग्रीन एनर्जी ( Green Energy ) के विजन की ओर बढ़ रहा है. कंपनी को फिलहाल महाराष्ट्र बिजली रेगुलेटर्स की तरप से करंट फाइनेशियल ईयर यानि 2023-24 में टैरिफ में 2.2 और अगले फाइनेंशियल ईयर में 2.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी की मंजूरी मिल गई है. जिसकी वजह से कंपनी को राहत है . दरअसल लो टैरिफ की वजह से कंपनी कको बीते वित्तीय वर्ष में जो नुकसान हो रहा है. हाई टैरिफ के जरिए कंपनी को उन्हें पूरा करने की इजाजत मिली है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी हाई टैरिफ के जरिए अगले 2 साल में 1500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है. हालांकि अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कपनी कब से नई दरें लागू करेगी.

आपको मालूम हो कि अडानी ग्रुप ग्रीन एनर्जी को लेकर काफी आक्रामक है. 2030 तक कंपनी इस क्षेत्र में लगभग 7 हजार करोड़ डॉलर निवेश करना चाहती है. लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी ग्रुप के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. लगातार 2 महीने से ज्यादा तक कंपनी गिरावट झेलती रही है. अभी हाल ही अब कंपनी ने बाउंस बैक करना शुरू किया है. वहीं अडानी इलेक्ट्रिसिटी की बात करें तो कंपनी का वर्किंग कैपिटल लो आधे से ज्यादा घट चुका है और फिलहाल ये 5 हजार करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

Bharat Express Live

Also Read