Bharat Express

बिहार के सासाराम में मालगाड़ी के 20 डब्बे हुए बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित

बिहार के सासाराम में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे

पटनाबिहार के सासाराम से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह घटना दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुम्हऊ स्टेशन के पास हुई है. हादसे के चलते गया-हावड़ा रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं. रेलकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे की कई तस्वीरे भी सामने आई हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि डिब्बे के पार्ट्स-पुर्जे इधर उधर बिखरे पड़े हैं.

रेल मंत्रालय ने किया ट्वीट

रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि डीडीयू मंडल के डीडीयू -गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज सुबह 6.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के बेपटरी होने के कारण अप,डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है. मंडल/मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. रिस्टोरेशन कार्य किया जा रहा है.

इस तरह से हुई घटना

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 6:30 बजे अप लाइन पर तेज गति से जा रही मालगाड़ी कुम्हउ स्टेशन पर अचानक पटरी से उतर गई. तेज आवाज के साथ ट्रेन के करीब 20 डिब्बे पटरी से निचे उतर गए. रेल कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि डिब्बे ट्रैक पर इधर-उधर बिखरे हुए थे.इसके बाद आला अफसरों की टीम सासाराम और डेहरी रेलवे स्टेशन से मौके पर पहुंच चुकी है.

ट्रेनों का परिचालन बाधित

इस दुर्घटना के कारण के तीनों लाइन अप, डाउन एवं रिवर्सल बाधित हो गई है, जिससे इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. हादसे के कारण कई पैसेंजर गाड़ियां डीडीयू जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर खड़ी हैं. उन्होंने बताया कि मंडल एवं मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर शीघ्र ही पहुंच रही है. दुर्घटना में पटरियां उखड़ गई हैं. मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

 

-आईएएनएस/भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read