विश्लेषण

चार साल पहले शुरू हुई विजिलेंस की जांच टीम आज तक मामले के रिकॉर्ड जुटाने में ही अटकी हुई थी। इस पुराने घोटाले में अगर विजिलेंस अब भी सिर्फ रिकॉर्ड जुटाने में लगा रहेगा तो कुछ हाथ नहीं आएगा।

सनातन धर्म और तीर्थों की निष्ठा से सेवा करने वालों को अपमानित और हतोत्साहित करना क्या उचित है? इन सब धर्म-विरोधी कृत्यों को करने वाले क्या तालिबानियों से भिन्न आचरण कर रहे हैं?

पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर वहां के PM पहले प्रधानमंत्री मोदी के गले लगते हैं और फिर उनके पैर छू लेते हैं. ऐसे में वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप भारत के साथ-साथ दुनिया के लिए चर्चा का विषय बन गए.

पाकिस्तान की समस्या इमरान खान के पतन के साथ शुरू नहीं हुई थी. यह देश अस्तित्व में आने के बाद से ही गहरे संकट में रहा है.

ऐसे कई क़िस्से आपको मिल जाएँगे जहां अस्पतालों ने बीमा कंपनियों को ठगने की नियत से मोटे-मोटे बिल बना डाले। जब बिल पास नहीं हुए तो मरीज़ों पर भुगतान का दबाव डाला गया। मरीज़ों को मजबूरन बिल का भुगतान करने के लिए अपनी ज़मीन जायदाद बेचनी पड़ी।

भारत की सनातन वैदिक संस्कृति अनेक अर्थों में विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है क्योंकि ये व्यक्ति, पर्यावरण व समाज के बीच संतुलन पर आधारित जीवन मूल्यों की स्थापना करती है।

एआई की महत्ता का बखान करने में यह प्रमुखता से बताया जाता है कि एआई के आने से गलत सूचनाए फैलने लगी है जो सृष्टि को गलत दिशा में ले जा सकती है।

Manipur Violence: सारा बवाल समुदायों के आपसी टकराव और सरकारी सुविधाओं को लेकर है. इनमें आरक्षण और कैटेगरी की मारा-मारी काफी ज्यादा है.

Imran Khan Arrested: पाकिस्तान की तारीख में प्रधानमंत्रियों की तक़दीर से इमरान खान भी जुदा नहीं रहे. इससे पहले भी पीएम की गिरफ्तारी की लंबी फेहरस्त रही है और दुनियाभर में सुर्खियां भी बटोरी हैं.

LPG Gas Subsidy: पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एनर्जी ट्रांजिशन कमेटी (Energy Transition Committee) की रिपोर्ट में सालाना सात से आठ सिलेंडर पर सब्सिडी देने की सिफारिश की गई है. ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है क‍ि सरकार इस पर जल्‍द फैसला ले सकती है.